मेरा नाम मनोज है मैं एक हिंदी ब्लॉगर तथा BIOGRAPH JANKARI का ऑनर हूं जो कि उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर प्रतापगढ़ में रहता हूं मेरी रुचि हिंदी लेखन में हमेशा से रही है इसलिए मैंने हिंदी में विभिन्न विषयों पर ब्लॉग लिखने का निर्णय किया| अभी मैं जैसे सेलिब्रिटी, चर्चित चेहरे, चर्चित नेताओं, सक्रियतावादी आदि की जीवनी के विषय पर जानकारियां इकट्ठा करके उन पर जीवन परिचय लिखने का कार्य करता हूं|
मैंने नोएडा में लगभग 13 वर्षों तक अलग-अलग कंपनियों में नौकरी किया| मेरा सबसे अच्छा अनुभव नोएडा के एक इंटीरियर कंपनी (VIRENDRA OFFICE SYSTEM) में रहा जहां पर मैंने 6 वर्षों तक नौकरी किया और बहुत कुछ सीखने को मिला| मेरे मन में हमेशा से कहीं ना कहीं एक सोच रही थी कि मुझे अपना खुद का काम करना है लेकिन मैंने दो बार काम शुरू किया और मैं उसमें फेल रहा|
फिर मैं 1 दिन इंटरनेट और यूट्यूब पर देखा कि ऑनलाइन काम कैसे करते हैं जिससे की कुछ आमदनी होती रहे तथा खुद का और घर का खर्च चलता रहे| तो मैंने एक बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी ब्लॉगर है पवन अग्रवाल जी उनके बारे में मैंने पढ़ा और उनके जितनी वीडियो थी उन सबको देखा और यह समझने की कोशिश किया कि हिंदी ब्लॉग होता क्या है और इस पर किस तरह काम किया जाता है, फिर धीरे-धीरे मैंने सीखने की कोशिश की और हिंदी ब्लॉक लेखन में अपना बेहतर से बेहतर देने का प्रयास कर रहा हूं, और अभी भी मैं कुछ न कुछ सीखता रहता हूं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें